विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_feb.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-01-21 15:34:04

Expert's suggestions for wheat crop in the month of February

दिसंबर में बुवाई की गई गेहूं को दूसरा पानी दें।खेत से पत्ते की कांगियारी से प्रभावित पौधे की पुटाई कर दें और खत्म कर दें, ताकि आने वाले सालों में इसका प्रभाव खत्म हो जाए, रोपड़ और होशियारपुर ज़िले के किसान इस बीमारी के तरफ ख़ास ध्यान दें, जब भी खेत में पीली कुंगी का हमला हो तो कैविएट 200 ग्राम या nativo 120 ग्राम ओपेरा या टिल्ट या शाइन या बम्पर या स्टिल्ट या कम्पास या मार्कजोल 200 मि.ली. को 200 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करें, यदि चेपे का हमला नुकसान करने की स्थिति तक पहुँच जाए तो 20 ग्राम Actara/ थाइओ 25 W G (Thiamethoxam) को 80-100 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ छिड़काव करें।