द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-05-15 10:48:27
Experts' suggestions for Summer moong crop
मूंगी के ऊपर जूँ (थ्रिप्स) का हमला सबसे अधिक होता है, जो कि छोटे, काले भूरे फूलों में होते है, जिस कारन फूल झड़ जाते है। जूँ (थ्रिप्स) से फलियां बदसूरत हो जाती है और दानों की गुणवत्ता काम होने के साथ-साथ इसकी पैदावार भी बहुत कम हो जाती है। मूंग की फसल में अंतिम पानी बुवाई के 55 दिनों बाद बंद कर दें। ऐसा करने से फसल एक ही समय में पक जाएगी।