द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-05-21 10:48:59
Experts' suggestions for poultry farming in summer
पानी की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए पानी वाले बर्तनों की गिनती दोगुनी कर देनी चाहिए। पानी को अधिक बार बदलना चाहिए ताकि मुर्गियों को ठंडा पानी मिल सके। शेड के आस पास वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि हरियावल गर्मी को कम करती है। शेड की छत को सफेद कली कर देनी चाहिए ताकि गर्मी के असर को कम किया जा सके। खुराक में प्रोटीन, धातु और विटामिन की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए ताकि मुर्गियों को जरुरी तत्व मिल सके। बढ़ रहे बच्चों (6-10 हफ्ते) को दिन की रौशनी ही देनी चाहिए पर अंडे दे रही मुर्गियों को सुबह और रात को बल्ब की रौशनी दे कर 16 घंटे रौशनी पूरी कर देनी चाहिए। छत पर सरकंडे की 2 इंच मोती तह बिछाओ ताकि शेड के अंदर के तापमान को कम किया जा सके। 6-8 हफ्ते की आयु पर बढ़ रहे बच्चों को रानी खेती के आर 2 बी टीका लगवाने चाहिए। यह दवाई पानी या लस्सी में नहीं पिलानी चाहिए। टीके लगी मुर्गी को विटामिन पानी में देने चाहिए ताकि टीके के बुरे प्रभाव को कम किया जा सके। यदि अंडे की पैदावार में अचानक गिरावट आ जाए तो मुर्गियों के माहिर के साथ संम्पर्क करना चाहिए। सुक्क विधि सिस्टम में मुर्गियों को समय पर मल्प रहित करें ।