द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-01 10:18:04
Experts advise on pulses farming in Month of March
माहिरों द्वारा मार्च महीने में दालों की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:
सठ्ठी मूंग की किस्म एस.एम.एल—668, एम.एम.एल—832, टी.एम.बी. 37 और मांह की किस्म मांह—1008/मांह—218 की बिजाई मध्य मार्च से शुरू कर दें।
सठ्ठी मूंग एस.एम.एल—668 के लिए 15 किलो और एम.एम.एल—832, टी.एम.बी.37 के लिए 12 किलो और मांह के लिए 20 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें।
मूंग के लिए बिजाई के समय 11 किलो यूरिया और 100 किलो सिंगल सुपर फास्फेट प्रति एकड़ और मांह के लिए 11 किलो यूरिया और 60 किलो सुपरफास्फेट प्रति एकड़ प्रयोग करें।
यदि मूंग, आलुओं के बाद बोनी हो तो किसी भी खाद की जरूरत नहीं।
सठ्ठी मूंग के बीज को मिश्रित जीवाणु खाद का टीका लगाकर बोने से उपज बढ़ती है।