विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99ornamentls.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2019-09-19 17:14:15

Experts' advise for Ornamental in the month of September

सजावटी पौधों की देखभाल के लिए सुझाव नीचे दिए अनुसार हैं:

  • मौसमी फूल : सर्दी वाले मौसमी फूलों की पनीरी तैयार करने के लिए बीज की बिजाई बेड में की जा सकती है। बीज के तुरंत बाद हल्का पानी दें। इसके बाद रोज़ाना सुबह और शाम पानी ज़रूर लगाएं। जिन फूलों के बीज बहुत सख्त होते हैं जैसे कि सजावटी मटर, इन्हे एक रात पानी में भिगोने के बाद सीधे ही कियारियों में लगाया जाता है।
  • घास का मैदान : घास काटने वाले मशीन के ब्लेड नीचे कर दें ताकि घास की नीचे से कटाई की जा सके। यदि लॉन हरा भरा नहीं तो आधा किलो यूरिया प्रति 1000 वर्ग फ़ीट के हिसाब से डालकर पानी लगाएं।
  • गुलदाउदी : बारिश का पानी गुलदाउदी के गमलों में ना खड़ा होने दें। पौधों की छंटाई करते रहें। स्टैण्डर्ड किस्मों के लिए डिसबडिंग करते रहें ताकि बड़े आकार का फूल लिया जा सके।
  • गुलाब : महीने के दूसरे पखवाड़े में पानी ना दें ताकि पौधों को कांट-छांट के लिए तैयार किया जा सके। इस महीने के अंतिम सप्ताह पर कांट-छांट शुरू की जा सकती है, जो कि अक्तूबर के पहले पखवाड़े तक जारी रहती है। तेजधार कटर से कांट छांट करें। काटने के बाद टहनियों के ऊपर उचित उल्लीनाशक लगा दें । 
  • गेंदा: सर्दियों वाले गेंदे की फसल लेने के लिए पनीरी की बिजाई कर लें।
  • ग्लैडियोलस और गाँठ वाली फसलें: ग्लैडियोलस के बीज की बिजाई का यह अनुकूल समय है। बिजाई 15 दिन के अंतराल पर करें ताकि फूलों की पैदावार लंबे समय तक मिल सके। खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी की तरफ से विकसित किस्मों की बिजाई करें। नरगिस, फ्रीज़िया आदि की गांठों की बिजाई भी की जा सकती है। डबल डेलिया के पौधे कलम और गांठों से इस महीने बढ़ाये जा सकते हैं।