विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sunflower.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-01-17 13:50:01

Experts' advice for sunflower crop

सूरजमुखी ख़ास तौरपर लंबा समय लेकर पकने वाली किस्मों की बिजाई के लिए उपयुक्त समय है। बिजाई मेड़ों पर करें और मेड़ों के बीच का फासला 2 फ़ीट और पौधों के दरमियान फासला 1 फ़ीट रखें। बीज मेड़ पर दक्षिण की तरफ बोयें। सूरजमुखी में 24 किलो नाइट्रोजन (50 किलो यूरिया) और 12 किलो फास्फोरस (75 किलो सिंगल सुपर फास्फेट) प्रति एकड़ बिजाई के समय डालें। फ़ास्फ़रोस के लिए सिंगल सुपर फास्फेट को प्राथमिकता (तरजीह) दें क्योंकि इसमें गंधक भी होती है जो सूरजमुखी के लिए बहुत ज़रूरी है। रेतली ज़मीनों में आधा यूरिया बिजाई के समय और आधा पहला पानी लगाने के समय डालें। यदि आलुओं को 20 टन रूडी प्रति एकड़ डाली है तो सूरजमुखी को 12 किलो नाइट्रोजन (25 किलो यूरिया) डालें। यदि सूरजमुखी की बिजाई तोरिया के बाद करनी हो तो खेत में 10 टन रूडी प्रति एकड़ सिफारिश किये उर्वरकों के साथ प्रयोग करें । हल्की और पोटाश की कमी वाली ज़मीनों को 20 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश डालें पर रोपड़, होशियारपुर, गुरदासपुर ज़िलों में पोटाश की मात्रा दोगुना डालें। यदि बिजाई फरवरी तक पिछेती होती लगे तो सूरजमुखी की पनीरी के ज़रिये खेती की जा सकती है।