द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-01-06 15:15:40
Experts' advice for Sugarcane crop in January
गन्ने की मध्यम और पिछेती किस्में जो जनवरी के आखिर तक तैयार होती हैं इनकी सिंचाई और कटाई शुरू कर दें।बीज के लिए रखी फसल को कोहरे से बचाने के लिए लगातार पानी दें।कोहरे से प्रभावित बीज कम उगता है। जड़ वाले गन्ने की कटाई जमीन की स्तर से करें इससे फुटाव बढ़िया होता है।गन्ने का बचा खुचा तुरंत साड़ दें। कटाई के बाद खेत को पानी दें और गन्ने की कतारों के बीच में जुताई करें जिससे नदीनों की रोकथाम हो सके। यदि गन्ने में छेदक सुंडी जड़ या शाखा पर दिखाई दे तो प्रभावित पौधे इकट्ठे करके नष्ट कर दें।