द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2019-09-06 11:15:50
Experts' advice for oil seeds crops in the month of September
तेल बीज फसलों के माहिरों के सुझाव नीचे दिए अनुसार हैं:
तोरिया: सितंबर तोरिया की बिजाई के लिए बहुत ही बढ़िया है। यदि समय पर खेत खाली चाहते है तो तोरिये की कम समय लेने वाली टी.एल.17 या पी.बी.टी-37 या टी.एल.15 किस्मों की बिजाई करें। तोरिया की बिजाई के समय खेत में 55 किलो यूरिया और 50 किलो सिंगल सुपर फास्फेट डालें। यदि सुपर फास्फेट ना मिले तो 50 किलो जिप्सम प्रति एकड़ ख़ास तौरपर गंधक की कमी वाली ज़मीनों में नाइट्रोजन और फास्फोरस वाली खादों के साथ ज़रूर डालें। तेल बीजों की अधिक उपज के लिए तोरिया और गोभी सरसों की बिजाई मध्य सितंबर करें। बिजाई 22.5 सेंटीमीटर दूरी की कतारों में करें।
मूंगफली: डोडी पर आई फसल को पानी की कमी ना आने दें, नहीं तो मूंगफली की उपज बहुत ही कम हो जाएगी। टिक्का रोग से बचाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह से 500-750 ग्राम घुलनशील सल्फर को 200-300 लीटर पानी में घोलकर या बाविस्टिन/डैरोसल/एग्रोज़िम 50-60 ग्राम 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से मूंगफली की फसल पर छिड़काव शुरू करें और 15 दिनों के फासले पर 3-4 छिड़काव दोहराएं।