द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-03-26 10:33:19
Expert tips for cultivation of turmeric
इस महीने के अंतिम में हल्दी की बिजाई शुरू करें। एक एकड़ की बिजाई के लिए 6-8 क्विंटल हल्दी की कोमल गांठे काफी हैं। बिजाई से पहले 10-12 टन रूडी प्रति एकड़ डालें। बिजाई के समय 60 किलो सिंगल सुपरफास्फेट डालें। हल्दी की गांठों की बिजाई के समय कंसोर्शियम जीवाणु खाद (4 किलो प्रति एकड़) डालें। पोटाश की कमी वाली ज़मीनों में 16 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश डालें। कतारों में फासला 30 सेंटीमीटर रखें और पौधे से पौधे का फासला 20 सेंटीमीटर रखें। बिजाई से 2-3 दिनों में स्टोम्प 30 ई सी(पैंडीमेथालिन) 1300 मिलीलीटर प्रति एकड़ या सैनकोर 70 डब्ल्यू पी (मैटरीबुज़िन) 400 ग्राम प्रति एकड़ या एट्राटाफ 50 डब्ल्यू पी 600 ग्राम प्रति एकड़ को 200 लीटर पानी में घोलकर बिजाई से 2-3 दिनों में छिड़काव करें। छिड़काव के बाद 36 क्विंटल/एकड़ धान की पराली को पूरे खेत में बराबर बिखेर दीजिये। जिससे फसल को पानी भी कम लगेंगे, नदीनों की रोकथाम बढ़िया होगी और फसल भी बढ़िया वृद्धि करेगी।