द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-05-28 10:57:06
Expert advice on vegetables such as onions, tomatoes, brinjals and garlic
सब्जियां- सब्जियों की खड़ी फसल को हफ्ते बाद पानी दें।
प्याज और लहसुन की कटाई करके इन्हे सूखी जगह पर स्टोर कर लें।
बैंगन के फल और तने के छेदक की रोकथाम के लिए 100 ml Sumicidin 20 ताकत या 200 ml Ripcord 10 ताकत या 160 ml Decis 2.8 ताकत को 100 से 125 पानी में मिलाकर प्रति एकड़ फसल पर छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
कद्दू जाति में वायरस से प्रभावित पौधों को शुरू में ही उखाड़ कर दबा दें।
टमाटरों की फसलों को अगेती झुलस रोग से बचाने के लिए पनीरी को खेतों में लगाने के बाद 10 से 15 दिन के अंतराल पर 600gm indofil M 45 दवा प्रति एकड़ के हिसाब से 7 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करें।