विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99coriander.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-11-13 10:32:47

Expert advice on vegetables such as Coriander and Radish

सब्जियां- यह समय फूलगोभी की पिछेती मौसम की किस्मों की बिजाई और मुख्य मौसम की किस्मों की पनीरी की रोपाई के लिए अनुकूल है।

  • गाजर, मूली, शलगम, पालक, धनिया, मेथी, लहसुन और मटर की अगेती किस्में जैसे पंजाब-89 और मीठी फली की बुवाई का यह अच्छा समय है।
  • यह समय टमाटर, बैंगन, मिर्च और शिमला मिर्च की पनीरी की बुवाई के लिए अच्छा समय है।
  • प्याज की पनीरी की बुवाई के लिए 4 से 5 किलो बीज प्रति एकड़ लगाएं।
  • आलू की बिजाई के लिए रोग मुक्त बीज का प्रयोग करें।
  • छिलका रोग से बचाव के लिए बीज को इमेस्टो प्राइम 83ml या मोनसरन 250ml को 100 लीटर पानी में 10 मिनट के लिए भिगो कर उपचार कर लें।