द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-08-16 11:49:22
Expert advice on vegetables such as Cauliflower, Chilli and Brinjal
सब्जियां- यह समय गोभी की मुख्य किस्में की बिजाई के लिए अनुकूल है। बैंगन (Punjab Raunak, PBH-3, PBH-4, PBHR-41 और PBHR-42 ) और टमाटर की बरसात ऋतू की किस्में (Punjab Varkha Bahar 1 and Punjab Varkha Bahar-4) की पनीरी उखाड़ कर खेतों में लगाई जा सकती है।
चल रहा मौसम मिर्च के गलने और टहनियों के सूखे के लिए अनुकूल है।
इस रोग से बचाव के लिए मिर्च पर 250ml फोलिकर या 750gm इंडोफिल M 45 या बलाइटोक्स को 250 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
बैंगन में फल और शाखों के छेदक की रोकथाम के लिए 80ml कोराजन 18.5SC या 80gm प्रोक्लेम 5 SC को 100 से 125 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।