विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99vegetables_pau.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-08-16 11:49:22

Expert advice on vegetables such as Cauliflower, Chilli and Brinjal

सब्जियां- यह समय गोभी की मुख्य किस्में की बिजाई के लिए अनुकूल है। बैंगन (Punjab Raunak, PBH-3, PBH-4, PBHR-41 और PBHR-42 ) और टमाटर की बरसात ऋतू की किस्में (Punjab Varkha Bahar 1 and Punjab Varkha Bahar-4) की पनीरी उखाड़ कर खेतों में लगाई जा सकती है।

  • चल रहा मौसम मिर्च के गलने और टहनियों के सूखे के लिए अनुकूल है।
  • इस रोग से बचाव  के लिए मिर्च पर 250ml फोलिकर या 750gm इंडोफिल M 45 या बलाइटोक्स को 250 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
  • बैंगन में फल और शाखों के छेदक की रोकथाम के लिए 80ml कोराजन  18.5SC या 80gm प्रोक्लेम 5 SC को 100 से 125 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।