विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99tomato.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-05 11:06:00

Expert advice on Tomato farming in Month of March

मार्च महीने में टमाटर की खेती सम्बन्धी सलाह निम्नलिखत अनुसार है:

  • इस महीने के पहले पखवाड़े 15 दिन नाइट्रोजन की दूसरी खुराक डाल दें।
  • 10 से 12 दिनों के बाद लगातार पानी देते रहें ताकि अच्छे फूल और फल बने।
  • इस महीने के शुरू में पिछेते झुलस रोग की बीमारी टमाटर की फसल पर आ सकती है।
  • इसकी रोकथाम के लिए इंडोफिल एम-45,700 ग्राम का प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
  • अगर हमला गंभीर होने का खतरा हो तो इसकी रोकथाम के लिए रिडोमिल गोल्ड-500 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
  • इंडोफिल एम-45 का छिड़काव 7 दिनों के अंतराल पर करें।
  • फल छेदक की रोकथाम के लिए 30 मि.ली. फेम 480 एस एल या 200 मि.ली. इंडोक्साकार्ब 14.5 ताकत या 60 मि.ली.कोराजन 18.5 ताकत प्रति एकड़ के हिसाब से 100 लीटर पानी में घोल के छिड़काव करें।