विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Dozen-Red-Roses-min.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-13 13:32:53

Expert advice on Rose,Bulbous plants, and Marigold in month of March

मार्च महीने में गुलाब,गेंदा और गांठों वाले पौधों संबंधी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

गुलाब

  • गर्मी का मौसम शुरू होने के कारण पानी की जरूरत बढ़ जाती है।
  • इस कारण सिंचाई का विशेष ध्यान रखें ताकि सेहतमंद फूल प्राप्त किए जा सकें।
  • सूखे हुए फूलों को लगातार काटते रहें।
  • इस मौसम में पौधों में से जड़ें ज्यादा निकलती है, उन्हें भी समय समय पर काटते रहें।

गेंदा

  • गर्मी वाले गेंदे (पंजाब गेंदा नंबर 1) की पनीरी यदि तैयार है तो खेतों में लगा दें, नहीं तो पनीरी तैयार करने के लिए बीजों को उभरी हुई क्यारियों में लगा दें।

गांठों वाले पौधे

यदि गर्मी के गांठों वाले पौधों की गांठे नहीं बोयी तो अब जरूर बो दें।