विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pot.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2019-03-20 10:17:45

Expert advice on pot plants in month of March

मार्च महीने में गमलों वाले पौधों के सबंधी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • गमलों वाले पौधे जैसे कि ड्रैसीना, पैडीलैंथस, एलोकेसिया, फाइक्स क्रोटॉन्स, क्लोरोफाइटम, फर्न, सान्सेवीरिया आदि को बढ़ाने और खाद डालने का उत्तम समय है।
  • जो पौधे पिछले 3—4 वर्ष से गमले में लगे हुए हैं, उन्हें गमले में से निकालकर नए पौधे बनाकर ताजी मिट्टी से भरे हुए गमलों में दोबारा लगा दें और पानी डाल दें।
  • ऐसे करने से पौधों में नई जान आएगी।