द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-06 11:30:50
Expert advice on Okra farming in Month of March
मार्च महीने में भिंडी की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:
अच्छी उपज लेने के लिए पंजाब सुहावनी किस्में बोयें।
40 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से खेत तैयार करने के समय डालें।
8—10 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से रात भर के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें और मेंड़ें 45 सै.मी. के फासले पर पूर्व से पश्चिम दिशा की तरफ बनाएं और बिजाई दक्षिणी तरफ की ओर 4—5 बीज प्रति चोके के हिसाब से 15 सैं.मी. फासले पर दबा दें। 10 से 12 दिनों के बाद हल्का पानी दें।
खरपतवारों की रोकथाम के लिए एक लीटर स्टांप 30 ताकत प्रति एकड़ के हिसाब से नमी वाले खेत में उगने से पहले प्रयोग करें।