विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99oil_SEEd.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-04 12:20:04

Expert Advice on Oil Seed Crops in Month of March

तेल बीज वाली फसलों की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • राया की फलियों को सफेद कुंगी और झुलस रोग से बचाने के लिए 0.25% रिडोमिल गोल्ड(250 ग्राम) को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
  • राया और गोभी सरसों पर चेपे की रोकथाम के लिए 40 ग्राम एक्टारा 25 ताकत या 400 मि.ली. रोगोर 30 ताकत या 600 मि.ली. डर्सबान/कोरोबान 20 ताकत को 80 से 125 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
  • फसल पर छिड़काव शाम को करें ताकि पर—परागण करने वाले कीट और शहद की मक्खियां ना मरें।
  • सूरजमुखी की फसल को दो सप्ताह के फासले पर पानी दें।