द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-04 12:20:04
Expert Advice on Oil Seed Crops in Month of March
तेल बीज वाली फसलों की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:
राया की फलियों को सफेद कुंगी और झुलस रोग से बचाने के लिए 0.25% रिडोमिल गोल्ड(250 ग्राम) को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
राया और गोभी सरसों पर चेपे की रोकथाम के लिए 40 ग्राम एक्टारा 25 ताकत या 400 मि.ली. रोगोर 30 ताकत या 600 मि.ली. डर्सबान/कोरोबान 20 ताकत को 80 से 125 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
फसल पर छिड़काव शाम को करें ताकि पर—परागण करने वाले कीट और शहद की मक्खियां ना मरें।
सूरजमुखी की फसल को दो सप्ताह के फासले पर पानी दें।