विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mushroom.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-11 10:54:06

Expert advice on Mushroom farming in month of Mrach

मार्च महीने में मशरूम की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिकत अनुसार है:

  • जब तापमान 25-27° सैंटीग्रेड से अधिक हो जाए तो बटन खुंब की दूसरी फसल खत्म कर दें।
  • खुंब वाले कमरे को अच्छी तरह साफ कर दें।
  • ट्रे/शैल्फों को साफ सुथरा करने के उपरांत फार्मलीन के 4 प्रतिशत घोल से उपचार कर लें और स्टोर करने से पहले सूरज की धूप में सुखा लें।
  • ढींगरी के लिफाफे 10—15 दिन और रखे जा सकते हैं।