विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Green-Fodder1.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-02-27 10:22:20

Expert advice on Fooder production in march month

मार्च महीने में हरे चारे संबंधी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • अगेते चारे की बिजाई का यह अनुकूल समय है।
  • इस चारे में मक्की, चरी, बाजरा, गिन्नी घास और नेपियर बाजरा आता है जो कि हरे चारे की कमी के समय अच्छी गुणवत्ता का हरा चारा देते हैं।
  • चारे की कमी वाले दिनों के लिए बरसीम और जई को संभाल लें।
  • बीज के लिए रखे बरसीम के खेत में से काशनी खरपतवार निकाल दें।
  • अमेरिकन सुंडी के हमले का ख्याल रखें। जरूरत पड़ने पर इस सुंडी की रोकथाम के नज़दीक बोये टमाटर, चने, पिछेती गेहूं, सठ्ठी मूंग, सठ्ठे मांह और सूरजमुखी की फसल पर करें ताकि यह बरसीम पर हमला ना कर सके।