विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99chilli.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2019-03-08 09:29:20

Expert advice on Chilli farming in Month of March

मार्च महीने में मिर्च की खेती सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

  • मिर्च की सी एच—1, सी एच—3, सी एच—27, (हाइब्रिड) पंजाब संधूरी, पंजाब तेज, पंजाब गुच्छेदार और पंजाब सुरख किस्म बोयें।
  • खेत तैयार करने से पहले 40 किलो यूरिया, 75 किलो सिंगल सुपर फास्फेट और 20 किलो म्यूरेट आफ पोटाश को प्रति एकड़ डालें और मेंड़ बनाकर दें।
  • पनीरी मेंड़ों पर 75 सैं.मी. और पौधों में 60 सैं.मी. के फासले पर लगा दें और 10—12 दिनों के बाद पानी मिट्टी और मौसम के अनुसार देते रहें।