विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99poplar.png
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-03-12 16:56:09

Expert advice on Agroforestry

पी ए यू के माहिरों की तरफ़ से वन कृषि के लिए जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:

पोपलर — तीन वर्ष से कम उम्र के पोपलर प्लांटेशन में मार्च के अंत तक गन्ने की बिजाई कर सकते हैं। पोपलर प्लांटेशन को 10 दिनों के फासले पर पानी लगाते रहें ताकि फुटाव अच्छा हो सके।

सफेदा — सफेदे के बीज को फरवरी—मार्च में धरती से ऊंची क्यारियों (10 से 15 सैं.मी.) में ​छींटा मारकर या लाइनों में 10 सैं.मी. की दूरी रखकर 20 ग्राम प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बो दें। घास के बने हुए छप्पर से ढक दें और आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव करते रहें ताकि मिट्टी की ऊपरी सतह गीली रहे। जब पौधे तीन से चार पत्ते ​निकाल लें तो इन्हें पॉलीथीन की थैलियों में  जिन्हें मिट्टी और रूड़ी की खाद से भरकर पानी लगाया हो, उन्हें थैलियों में लगा दें। जब पौधे 50 सैं.मी. तक के हो जाएं तो फिर ​इन्हें सैं.मी. के गड्ढे खोदकर खेतों में लगा दें। गड्ढों को मिट्टी और रूड़ी की खाद के मिश्रण से भर दें। पौधे लगाने के समय ध्यान रखें कि पॉलीथीन की थैली उतारने के समय थैली में मौजूद मिट्टी और जड़ों को कोई नुकसान ना पहुंचे।