विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99c.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR)
पंजाब
2023-10-28 12:51:23

Ensuring pregnancy after impregnating animals

  • आप पशु को किसी भी तरीके से गाभिन (एआई या क्रॉस) करवाते हैं तो उसके बाद 21 दिन होने पर पशु की खास जांच करें।
  • यदि पशु किसी तरह का पानी या हीट के लक्ष्ण नहीं दिखा रहा तो उसका गर्भाधान सफल हो सकता है।
  • लेकिन यदि 21 दिन बाद हीट में आता है तो दोबारा प्रजनन ज़रूर करवाएं।
  • यदि लगातार तीन बार गाभिन करवाने से भी गर्भधारण नहीं हो रहा तो नज़दीकी पशु चिकित्सक से बच्चेदानी की जांच करवाएं।
  • यदि पशु गाभिन करवाने के बाद किसी भी तरह के लक्ष्ण या हीट में नहीं आता तो 3 महीने पूरे होने पर डॉक्टर से गाभिन जांच ज़रूर करवाएं जिससे किसी भी तरह की संभावना हो दूर किया जा सके।