विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99peanut-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था IMD, Jodhpur (Rajasthan)
पंजाब
2020-08-17 14:36:20

Crops Related Advisory

बाजरा: बाजरा की फसल में पत्ती भक्षक कीटों के नियंत्रण के लिए क्यूनालफॉस 1.5 प्रतिशत चूर्ण 25 किलो प्रति  हैक्टैर की दर से दें।

मूंगफली: मूंगफली की फसल में बादल छाये रहने के कारण टिक्का रोग के फैलने की सम्भावना है। इस रोग में पत्तियों पर मटियाले रंग के गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते है। इस रोग की रोकथाम के लिये रोग के लक्षण दिखाई देते ही बाविस्टिन आधा ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल का छिड़काव करें।

मूंग: मूंग की फसल में सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए डायमिथोए 30EC @1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।