विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99bajra-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था IMD, Rajasthan
पंजाब
2020-07-30 19:08:28

Crops related Advisory for farmers from IMD

सामान्य परामर्श: किसान भाई समय पर बोई गई बाजरा, मूंग, मोठ, ग्वार, तिल आदि फसलों में खरपतवार नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई करें। 

फसलों से संबंधित परामर्श:

बाजरा: जून माह के अन्तिम सप्ताह में बोई गई बाजरा की फसल में 25-30 दिन बाद 20 किलो ग्राम नाइट्रोजन प्रति हैक्टेयर की दर से वर्षा के दिन डालें।

कपास: कपास में सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु एक लीटर Methyl Demeton 25 EC प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें। 

मूंगफली: समय पर बोई गई मूंगफली की फसल में सुइयां बनने के दौरान फसल में निराई गुड़ाई न करें, घास को केवल हाथ से उखाड़े।

भिन्डी: भिन्डी की फसल में पीतशीरा मोजेक रोग सर्वाधिक हानि पहुंचने वाला रोग है। इस रोग में पत्तियों की शिराएं पीली तथा कुछ समय बाद पत्तियां व फल पीले पड़ जाते हैं। इसके नियंत्रण हेतु Acetamiprid @ 0.3-0.5ml का प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।