विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99ਸੂਰਾਂ-ਵਿੱਚ-ਸਵਾਈਨ-ਫੀਵਰ-ਫੈਲਣ-ਦੇ-ਕਾਰਨ_(2).jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी,लुधियाना
पंजाब
2023-04-10 15:42:51

Causes of Swine Fever outbreak in Pig

  • स्वाईन फीवर बीमारी के विषाणु बीमार सूअर के गोबर, पिशाब और थूक में होते हैं, जिससे फीड और पानी दूषित होता है।

  • स्वस्थ सूअरों के द्वारा दूषित फीड और पानी पीने से यह बीमारी फैलती है।

  • इस बीमारी के विषाणु साँस के ज़रिये और मुँह के ज़रिये भी शरीर के अंदर जाते रहते हैं।

  • बीमार नर सूअर के सीमन में भी इस बीमारी के विषाणु पाए जाते है और उसके क्रॉस से भी यह बीमारी हो सकती है।

  • शेड में सफाई न होने के कारण भी यह बीमारी फ़ैल सकती है, क्योंकि इस बीमारी के विषाणु प्रदूषित शेड में 2 सप्ताह तक ज़िंदा रहते हैं।