विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_bdoshaysgajdahd.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-12-01 10:51:20

Balanced diet to improve nutrition and strength in milching animals

पशु पालन: शरीर में ताकत के लिए पशु को संतुलित खुराक ही देनी चाहिए। जो गाय रोज़ाना 7 किलोग्राम और भैंस 5 किलोग्राम दूध दे रही हो तो उसे रोज़ाना 25 से 30 किलोग्राम फलीदार हरा चारा (बरसीम, लहसुन, जई), 7-8 किलोग्राम सूखे हरे चारे (तुड़ी आदि) 2-3 किलोग्राम दाना और 30 से 40 किलोग्राम मिनरल मिक्सचर रोज़ाना देना चाहिए।

  • जब फलीदार हरे चारे अधिक मात्रा में मौजूद हो तो 50 से 60 किलोग्राम हरा चारा, 4-5 किलोग्राम सूखा हरा चारा और 30 से 40 ग्राम मिनरल मिक्सचर पशु को मिलना चाहिए।
  • जब इस तरह का राशन पशुओं को देना हो तो दाना देने की ज़रूरत नहीं। अधिक दूध देने वाली गाय को 5 किलोग्राम के बाद हर 2.5 किलोग्राम के पीछे और भैंस को हर 2 किलोग्राम के पीछे एक किलो दाना दें। सर्दियों में हरा और सूखा चारा मिलाकर डालें और चारा पशु की दूध देने की समर्था अनुसार दें।