द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-12-01 10:51:20
Balanced diet to improve nutrition and strength in milching animals
पशु पालन: शरीर में ताकत के लिए पशु को संतुलित खुराक ही देनी चाहिए। जो गाय रोज़ाना 7 किलोग्राम और भैंस 5 किलोग्राम दूध दे रही हो तो उसे रोज़ाना 25 से 30 किलोग्राम फलीदार हरा चारा (बरसीम, लहसुन, जई), 7-8 किलोग्राम सूखे हरे चारे (तुड़ी आदि) 2-3 किलोग्राम दाना और 30 से 40 किलोग्राम मिनरल मिक्सचर रोज़ाना देना चाहिए।
जब फलीदार हरे चारे अधिक मात्रा में मौजूद हो तो 50 से 60 किलोग्राम हरा चारा, 4-5 किलोग्राम सूखा हरा चारा और 30 से 40 ग्राम मिनरल मिक्सचर पशु को मिलना चाहिए।
जब इस तरह का राशन पशुओं को देना हो तो दाना देने की ज़रूरत नहीं। अधिक दूध देने वाली गाय को 5 किलोग्राम के बाद हर 2.5 किलोग्राम के पीछे और भैंस को हर 2 किलोग्राम के पीछे एक किलो दाना दें। सर्दियों में हरा और सूखा चारा मिलाकर डालें और चारा पशु की दूध देने की समर्था अनुसार दें।