द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-06-15 12:40:23
Animals should be protected from ticks, lice and flies
पशु पालन: पशुओं का चिचड़, जूं और मक्खियों से बचाव करना चाहिए क्योंकि यह खून चूसने के साथ-साथ अन्य बीमारियां फैलते है।
पशुओं पर दवा लगाने या शेड के अंदर स्प्रे करने के समय सावधानियां प्रयोग करनी चाहिए। यदि पशु की चमड़ी ज़ख्म हो तो वहां चिचड़ वाली दवा न लगाएं। चिचड़ अक्सर पशुओं की गर्दन, लेवटी के आस पास और पूँछ के नीचे होते हैं। इसलिए इन जगह पर दवा अच्छी तरह से लगाएं। शेड के अंदर स्प्रे करने के समय खुरलियाँ ढक दें और पशुओं का मुंह किसी चीज से बंद रखें ताकि वह दवा न चाटे।