विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_qwsffgf.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-07-14 12:57:23

Animal care during pregnancy and delivery

पशु पालन: जिस पशु के ब्याने को 15 से 20 दिन रह गए हैं, उन्हें बाकि पशुओ से अलग कर दें और कैल्शियम/मिनरल मिक्सचर डालना बंद कर दें। यदि कोई पशु ब्याने के समय मुश्किल महसूस कर रहा है तो डॉक्टर से जाँच करवाएं। बीमार रहने वाले पशुओं की जाँच करवाएं, खासतौर पर चिचड़ से होने वाले रोगों के लिए।