द्वारा प्रकाशित किया गया था गुरु अंगद देव वैटनरी एंड एनिमल साइंसज यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-08-06 12:53:11
Animal care during increasing temperature in the August Month
पशुओं की देखरेख: अगस्त महीने में बढ़े हुए तापमान के साथ-साथ हवा में नमी भी पशुओं पर अधिक दबाव बना देती है। इस लिए पशुओं की शेड में हवा आने जाने का प्रबंध करना ज़रूरी है। इसके साथ-साथ मक्खियों और मच्छरों से बचाव के लिए गोबर और मूत्र को शेड के नज़दीक इक्क्ठा न होने दें, चिचड़ का विकास रोकने के लिए फर्श/दीवारों में छेदों को बंद करें और दवाई का छिड़काव करें।