विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99horticulture.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-12-23 11:14:45

All the farmers are advised to keep regular checks at plants in the orchards

बागबानी- सदाबहार फलदार पौधे खासतौर पर छोटे पौधे को ठंड से बचाने के लिए शोरे करें।

  • इस काम के लिए सरकंडा, दब या खजूर के पत्ते का प्रयोग किया जा सकता है ।
  • पौधे को हल्की सिंचाई भी की जा सकती है।
  • नींबू जाति के छिलका रोग को खत्म करने के लिए 50gm streptocycline 25gm copper sulphate 500 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करें।
  • बोर्डो मिश्रण (2:2:250) का छिड़काव भी किया जा सकता है।
  • बेर के पौधे को सफेद रोग से बचाने के लिए 0.25% (250 gm/100 लीटर पानी ) घुलनशीर सल्फर का छिड़काव और बेर के पत्ते के काले निशानों की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए पौधे पर बोर्डो मिश्रण 2:2:250 का छिड़काव करें।
  • बेर पर इस समय फल लगा हुआ है, इसलिए इस महीने में एक सिंचाई जरूर करें।
  • पतझड़ी किस्मों के फलदार पौधे जैसे कि आड़ू, अलुचा,नाशपाती, अंजीर, अंगूर आदि लगाने के लिए खेत की तैयारी शुरू कर लें।
  • आम की गूंदहिडी की रोकथाम के लिए पेड़ के मुख्य तने के पास अलकाथेन शीट अच्छी तरह लपेट दें।
  • अमरुद और बेर के इलावा बाकि सभी फलदार पौधे को देसी खाद डालने का काम शुरू किया जा सकता है।