विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cropauna.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था CSK Himachal Pradesh Agricultural University, Palampur
पंजाब
2020-12-12 11:56:37

Advisory related to Wheat, Pulses, Mustard and Fodder for next five days

गेहूं- गेहूं में खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवार के 2 से 3 पत्ती अवस्था में अनुशंसित रसायनों का छिड़काव करें। 

दलहनी- निचले क्षेत्रों में किसान चने की बुवाई समाप्त करें। बुवाई से पूर्व मुद्रा में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें। चने में झुलसा रोग से बचाव के लिए बीज का उपचार करें।

सरसों- किसानों को सापेक्ष आद्रता को ध्यान में रखते हुए सफेद रतुआ के हमले के विरुद्ध सरसों की फसल की निगरानी के लिए सलाह दी जाती है, यदि संक्रमण अधिक है तो Dithane M-45 @ 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के छिड़काव की सलाह दी जाती है। किसानों को चित्रित बग और एफिड हमले के खिलाफ सरसों की फसल की निगरानी के लिए सलाह दी जाती है। समय पर बोई गई सरसों की फसल में पतलेपन और निराई की सिफारिश की जाती है। तोरिया के खेतों को खरपतवार रहित रखें।समय पर बोई गई सरसों की फसल में विरलीकरण तथा खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें। जहाँ सरसों, गोभी सरसों तथा राया की बिजाई के लिए एक महीना हो गया हो तो खरपतवार नियंत्रण के लिए आईसोप्रोटूरान रसायन की 60 ग्राम प्रति कनाल के हिसाब से 30 लीटर पानी में घोल छिड़काव करें।

अनाज भंडारण- भंडारित अनाज की जांच करें तथा कीट नज़र आए तो सेल्फॉस गोलिया @ 3 गोली प्रति टन अनाज की दर से प्रयोग करें तथा ढाँचे को अच्छी तरह से सील कर दें।

घासनियाँ- रबी मौसम के चारे बरसीम, लूसर्न और जई के लिए बुबाई पूरी करने की सलाह दी जाती है। पहली कट के दौरान चारे के पौष्टिक उत्पादन के लिए गोभी सरसों के बीज जोड़ें। बरसीम व सफलत की चाईनीज सरसों की खेती करना लाभदायक है अगर खेत में पहली बार बिजाई की जा रही है तो राइजोवियम कल्चर से टीकाकरण करें।