द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2020-12-19 12:40:23
Advisory related to Wheat, Mustard, Gram and livestock for next four days
कोविड-19 के कारण किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा दिये गए दिशानिर्देर्शो और सलाह के अनुसार सभी कृषि कार्यों के दौरान उचित अंतराल (दो गज दूरी) बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें और साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें।
गेंहू- गेंहू में संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण हेतु बुवाई के 30-35 दिन बाद sulfosulfuron + metasulfuron methyl 32 ग्राम अथवा clodinaphop + metasulfuron methyl 60 ग्राम सक्रिय तत्व या isoproturon 750 grams + 2,4-D ester 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से 500 से 700 लीटर पानी में घोल बनाकर surfactant के साथ छिड़काव करें।
सरसों- सरसों की फसल सल में प्रथम सिंचाई बुवाई के 35-40 दिन बाद फूल आने से पहले करें। तत्पश्चात आवश्यकतानुसार दूसरी सिंचाई 70 से 80 दिन बाद करे। सरसों में मोयला कीट के प्रबंधन के लिए yellow sticky strip (12-15 संख्या प्रति हेक्टेयर) लगाएं तथा imidacloprid 20 SP 150 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करें।
चना- चने की फसल में दूसरी सिंचाई बुवाई के 60 दिन बाद करें। चने में फली छेदक कीट के नियंत्रण हेतु imamectin benzoate 5 % SG 220 ग्राम प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें।
पशुपलन- मवेशियों को सर्दी से बचाने का विशेष ध्यान रखें तथा रात्रि के समय नवजात पशु की पीठ के चारों तरफ जूट की बोरी बांधे। पशुओं को हरे एवं सूखे चारे के साथ प्रयाप्त मात्रा में अनाज भी दें। पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से बचाने के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से उचित टीका लगाएं।