द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-01-18 10:52:17
Advisory related to Wheat, Mustard, Gram and Livestock for next days
कोविड-19 के कारण किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों और सलाह के अनुसार सभी कृषि कार्यों के दौरान उचित अंतराल बनाए रखें, मास्क का उपयोग करें और साबुन से हाथ धोना सुनिचिश्त करें।
गेहूं- समय पर बोई गई गेहूं की फसल में तीसरी सिंचाई 65-70 दिन और गांठ बनने की अवस्था पर करें।
सरसों- समय पर बोई गई सरसों की फसल में दूसरी सिंचाई फलियां (70 से 80 दिन) आने पर करें। सरसों में मोयला कीट के प्रबंधन के लिए येलो स्टीकी स्ट्रिप (12 से 15 संख्या प्रति हेक्टेयर) लगाएं तथा imidacloprid 20% SP 150 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
चना- समय पर बोई गई चने की फसल में दूसरी सिंचाई पोड़ (75 से 80 दिन) आने पर करें। चने में फली छेदक कीट के प्रबंधन हेतु टी आकार की लकड़ी की खूंटिया (40 से 50 संख्या प्रति हेक्टेयर) एवं छ: pheromone ट्रैप प्रति हेक्टेयर लगाएं तथा कीट का प्रकोप दिखाई देते ही imamectin benzoate 5% SG 220 ग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें।
पशुपालन- न्यूनतम तापमान में गिरावट को देखते हुए शीत लहर में पशुओं को बचाने के लिए उपयुक्त सुरक्षा उपाय करें।