विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99crops_icar_.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Indian Agricultural Research Institute, PUSA, New Delhi
पंजाब
2020-12-16 13:21:25

Advisory related to Wheat, Mustard and Flower for the upcoming days

कोरोना (कोविड़-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि तैयार सब्जियों की तुड़ाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों, व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। तापमान में कमी को देखते हुए फसलों एवं सब्जियों में हल्की सिंचाई शाम के समय करें यह फसलों को संभावित ठंड से बचाने में सहायक होती है।

गेहूं- तापमान में कमी को देखते हुए किसानों को सलाह है कि वे पिछेती गेहूं की बुवाई अतिशीघ्र करें। बीज दर–125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर। उन्नत प्रजातियाँ- HD-3059, HD-3237, HD-3271, WR-544, PBW-373, UP-2338, UP-2425, Raj-3765. बुवाई से पूर्व बीजों को  Bavistin @ 1 gram या Thiram @ 2.0 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें। जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो किसान Chlorpyriphos (20 ईसी) @ 5.0 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से पलेवा के साथ या सूखे खेत में छिड़क दे। नेत्रजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 80, 40 व 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होनी चाहिये।

सरसों- देर से बोई गई सरसों की फसल में विरलीकरण तथा खरपतवार नियंत्रण का कार्य करें। औसत तापमान में कमी को मद्देनजर रखते हुए सरसों की फसल में सफ़ेद रतुआ रोग की नियमित रूप से निगरानी करें।  

पूष्प- सापेक्षिक आर्द्रता के अधिक रहने की संभावना को ध्यान में रखते हूए किसानों को सलाह है कि वे अपनी गेंदे की फसल में पूष्प सड़न रोग के आक्रमण की निगरानी करते रहें।