द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2020-12-30 10:24:32
Advisory related to Wheat, Horse Gram and Garden Pea for next five days
आने वाले दिनों में शीत लहर की संभावना है। अत: शीत लहर से फसल के बचाव हेतु किसानों को फसल में सिंचाई करने व सायं काल के समय खेत के चारों ओर धुआं करने की सलाह दी जाती है। या 0.1 प्रतिशत गंधक का छिड़काव करें।
गेहूं- देर से बोई गई गेहूं की फसल यदि 21 से 25 दिन की गई तो पहली सिंचाई आवश्यकतानुसार करें तथा 3 से 4 दिन के बाद नेत्रजन की शेष मात्रा का छिड़काव करें। गेहूं की फसल में यदि दीमक का प्रकोप दिखाई दे, तो बचाव हेतु Chlorpyriphos 20 EC 2.0 लीटर प्रति एकड़ 20 किलोग्राम बालू में मिलाकर खेत में शाम को छिड़क दें और सिंचाई करें।
चना- आने वाले दिनों में पाले की संभावना है। अत: पाले से चने की फसल के बचाव हेतु किसानों को फसल में सिंचाई करने व सायं काल के समय खेत के चारों ओर धुआं करने की सलाह दी जाती है। या 0.1 प्रतिशत गंधक का छिड़काव करें।
मटर- मटर की फसल पर 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिड़काव करें। जिससे मटर की फल्लियों की संख्या में बड़ोतरी होती है। यह फसल को संभावित पाले से बचने के लिए भी सहायक है।