द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-02-03 12:25:45
Advisory related to Wheat and Oil Seeds for upcoming days by PAU experts
गेहूं- समय पर बुवाई हुई गेहूं की फसल को तीसरा पानी और दिसंबर में बुवाई हुई गेहूं को दूसरा पानी ज़रूरत अनुसार लगाएं।
पीली कुंगी के हमले की जांच के लिए गेहूं की फसल का सर्वेक्षण करें। यदि फसल पर कुंगी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो पीली कुंगी से प्रभावित हुई फसल पर Caviet 200 ग्राम या Nativo 120 ग्राम या Custodia या Opera या Tilt या Shine या Bumper या Stilt या Compass या Markzole 200 मिलीलीटर 200 लीटर पानी प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
तेल बीज- अगर सरसों और राया पर तेला नुकसान करने की क्षमता पर पहुंच जाता है तो फसल को 40 ग्राम एकटारा 25 ताकत या 400 मिलीलीटर रोगर 30 ताकत या 600 मिलीलीटर Dursban 20 ताकत को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
चल रहा मौसम सरसों की सफेद कुंगी के लिए अनुकूल है। इस से बचाव के लिए Ridomil Gold 250 ग्राम को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ से छिड़काव करें और जरूरत पड़ने पर 20 दिनों के बाद छिड़काव फिर दोहराएं।