विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pau_cropsss.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2020-12-17 12:05:00

Advisory related to wheat and oil seeds for the next five days

गेहूं- इन दिनों में पिछेती बिजाई के लिए कम समय लेने वाली किस्में PBW 752 और PBW 658 की खेती करें। बिजाई के समय 55 किलोग्राम DAP या 155 किलोग्राम सिंगल सुपर फॉस्फेट प्रति एकड़ डालें। 

  • खेतों में गुल्ली डंडे के फैलाव को रोकने के लिए सिफारिश किए गए नदीन नाशक को पानी की मात्रा के हिसाब ही उपयोग करें।
  • गेहूं में पहले पानी के साथ 45 किलो यूरिया प्रति एकड़ डालें। 
  • जिस गेहूं की फसल में मैगनीज़ की कमी के कारण पत्ते पीले दिखाई दे वहां पर मैगनीज़ सल्फेट के छिड़काव की सलाह दी जाती है। 
  • रेतली जमीनों में गंधक की घाट के कारण ऊपर के नए पत्ते हल्के हरे और पीले हो जाते है यदि कि नीचे के पत्ते हरे ही रहते है। अगर ऐसी निशानियां दिखाई दें तो 1 क्विंटल Gypsum प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें और हल्की सिंचाई करें। 

तेल बीज- आने वाले दिनों के दौरान तोरी की फसल की सही संभाल के लिए किसान भाइयों को फसल की कटाई खत्म करने की सलाह दी जाती है।