विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99nanital_crop.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2020-12-10 13:58:43

Advisory related to Wheat and Barley crops for next five days

कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी 11 व 12 दिसंबर को हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए फसलों में सिंचाई टाल दें।

गेहूं- भावर क्षेत्र में गेहूं की बिलम्ब से बुवाई 25 दिसंबर तक करें। देर से बोई जाने वाली प्रजातियां UP 2425, UP 2328, PBW 373, UP 2526, UP 2565 की बुवाई करे।बोए गए गेहूं में बुवाई के बाद जहाँ प्रथम सिंचाई करनी है, वर्षा की संभावना को देखते हुए वहां सिंचाई टाल दें। 

जौ- फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें।