द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-01-20 13:46:27
Advisory related to Vegetables and Horticulture for upcoming days by PAU experts
सब्जियां- सब्जियों की पनीरी और फसलें जैसे टमाटर, बैंगन और मिर्च को ठंड से बचाएं।
यह समय प्याज की पनीरी को खेत में लगाने के लिए उपयुक्त है।
विषाणु रोग से प्रभावित पत्ते मुरझा जाते हैं, इन पौधों को समेत आलू के उखाड़कर नष्ट कर दें या दबा दें।
आलू की फसल को पिछेते झुलस रोग की रोकथाम के लिए फसल को इंडोफिल M-45/Mass M-45/Markzeb/Antracol/Kavach @ 500 से 700 ग्राम या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 WP/Mark copper @ 750 से 1000 ग्राम प्रति एकड़ 250 से 350 लीटर पानी मिलाकर सप्ताह-सप्ताह के अंतराल में छिड़काव करें।
बागवानी- इस समय फलों से भरे बाग जैसे कि अमरुद, बेर, नींबू जाति के छोटे और नए लगाए गए पौधों को ठंड से बचाना सुनिश्चित करें।
अमरूद और बेरों को छोड़कर बाकि सभी पौधों को देसी खादें डालने का अनुकूलित समय है।
यह पतझड़ी पौधे जैसे नाशपाती, आड़ू, अलूचा, अंगूर आदि के नए बाग़/पौधे लगाने के लिए अनुकूलित समय है।