विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99fruits_pau.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2021-01-06 12:19:40

Advisory related to Vegetables and Horticulture for upcoming days by PAU experts

सब्जियां- सब्जियों की पनीरी और फसलें जैसे टमाटर, बैंगन और मिर्च को ठंड से बचाएं। 

  • यह समय प्याज की पनीरी को खेत में लगाने के लिए उपयुक्त समय है।
  • खीरे की फसल की बुवाई सुरंगों के नीचे की जा सकती है। 
  • वायरस से प्रभावित पत्ते मुरझा जाते हैं, इन पौधों को समेत आलू के उखाड़कर नष्ट कर दें या दबा दें।
  • आलू की फसल को पिछेते झुलस रोग की रोकथाम के लिए फसल को Indofil M-45/Mass M-45/Markzeb/Antracol/Kavach @ 500 से 700 ग्राम या Copper Oxychloride 50 WP/Mark copper @ 750 से 1000 ग्राम प्रति एकड़ 250 से 350 लीटर पानी मिलाकर सप्ताह-सप्ताह के अंतराल में छिड़काव करें।
  • इस समय आलू की बीज वाली फसल के पत्ते काट दें। 

बागवानी- इस समय फलों से भरे बाग जैसे कि अमरुद, बेर, नींबू जाति के छोटे और नए लगाएं पौधों को ठंड से बचाने के लिए उपयुक्त उपाय करें। 

  • अमरूद और बेरों को छोड़ कर बाकि सभी फलदार पौधे को देसी खादों को डालने का अनुकूलित समय है। 
  • यह पतझड़ी पौधे जैसे नाशपाती, आड़ू, अलुचा, अंगूर आदि के नए बाग़/पौधे लगाने के लिए अनुकूलित समय है।