द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2020-12-23 16:20:38
Advisory related to Vegetables and Fruits for next days
सब्जियां- आलू की बीज वाली फसल में वायरस रोग से प्रभावित पौधों को उखाड़कर नष्ट कर दें।
झुरड़ रोग से बचाव के लिए आलू के रोपण के बाद फसल को सूखने न दें।
आलू की फसल को पिछेते झुलस रोग की रोकथाम के लिए फसल को Indofil M-45/Mass M-45/Markzeb/Antracol/Kavach @ 500 से 700 ग्राम या Copper Oxychloride 50 WP/Mark copper @ 750 से 1000 ग्राम प्रति एकड़ 250 से 350 लीटर पानी मिलाकर सप्ताह-सप्ताह के अंतराल में छिड़काव करें।
खीरे की फसल की बुवाई सुरंगों के नीचे की जा सकती है।
बागवानी- इस समय ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है, इसलिए हमेशा हरे रहने वाले फलदार पौधें जैसे कि आम, पपीता, अमरुद, लीची, नींबू जाति के पौधे खासकर नए लगाए गए पौधे को ठंड से बचाने के लिए प्रयत्न शुरू कर दें।
फलों के भरे बाग जैसे कि अमरुद, बेर, निम्बू जाति के फल को इस महीने 1 से 2 जरूर लगाएं।
अमरूदों और बेरों को छोड़ कर बाकी बचे फलदार पौधों को देसी खादे डालने का काम शुरू कर दें।