विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sunflower.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2021-01-11 13:24:21

Advisory related to sunflower crop for the coming days

सूरजमुखी- सूरजमुखी आमतौर पर अधिक समय वाली फसलों की बिजाई के लिए यह अनुकूल समय है।

  • बिजाई मेंढ़ पर करें और मेंढ़ में 2 फ़ीट फासला और पौधों में 1 फ़ीट फ़ासला रखें. बीज की बिजाई मेंढ़ के दक्षिण की ओर करें।
  • सूरजमुखी में 24 किलो नाइट्रोजन (50 किलो यूरिया) 12 किलो फास्फोरस (75 किलो सिंगल सुपरफास्फेट)प्रति एकड़ बिजाई बिजाई के समय डालें। 
  • फास्फरोरस के लिए सिंगल सुपरफास्फेट को पहल दें क्योंकि इसमें गंदक भी होती है जो सूरजमुखी के लिए बहुत लाभदायक है।
  • रेतली जमीनों में आधी यूरिया बिजाई के समय और बाकि बची यूरिया का प्रयोग पहला पानी लगाने के समय करें।
  • यदि आलू की फसल में 20 टन रूडी प्रति एकड़ के हिसाब से डाली है तो सूरजमुखी को 12 किलो नाइट्रोजन (25 किलो यूरिया) डालें।
  • यदि सूरजमुखी की बिजाई तोरी के बाद करनी है तो खेत में 10 टन रूडी प्रति एकड़ को सिफारिश की खाद के साथ प्रयोग करें।
  • हल्की और पोटाश की कमी वाली जमीनों में 20 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश डाल दें पर रोपड़, होशियारपुर, गुरदासपुर के इलाकों में पोटाश की मात्रा दोगुनी डालें।
  • यदि बिजाई फरवरी तक पिछेती हुई दिखाई दे तो सूरजमुखी की पनीरी द्वारा काश्त की जा सकती है।