विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sugarcane_&_maize-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-21 18:36:20

Advisory related to Sugarcane & Maize

गन्ना: काले खटमल की रोकथाम के लिए 350ml Dursban/Lethal/Massban/Goldban 20 ताकत को 400 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। छिड़काव का रुख पत्तियों की गोभ की तरफ रखें। 

मक्की: बारिश का पानी मक्की के खेत में न खड़ा होने दें क्योंकि यह फसल ज्यादा पानी नहीं सहन कर सकती।  इससे तना गलने के रोग में विकास होता है। 

  • मक्की को नाइट्रोजन की दूसरी किश्त (37 किलो या 25 किलो प्रति एकड़ क्रमवार लम्बा और दरमियाना/कम समय लेने वाली किस्मों को) फसल में डालें। 
  • मक्की छेदक की रोकथाम के लिए 30ml Coragen 18.5SC को 60 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। इस सुंडी की रोकथाम के लिए परजीवी कीड़े ट्राइकोग्रामा से भी किया जा सकता है।
  • दानों वाली फसल पर फाल आर्मीवर्म का हमला दिखाई देने पर 0.4ml Coragen 18.5SC (एमामेक्टिन बेंजोएट) या 0.5ml Delegate  11.7sc (spinetoram) या 0.4 ग्राम Missile 5SG (emamectin benzoate) प्रति लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर छिड़काव करें। 20 दिन तक की फसल के लिए 120 लीटर घोल प्रति एकड़ इस्तेमाल करें।