द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-03-23 13:06:33
Advisory related to Rice, Mustard and Tomato for the upcoming days
कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह दी जाती है कि तैयार फसलों की कटाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा, मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।
धान- माह के द्वितीय पखवाड़े में चेतकी धान की बुवाई करें।
सरसों- सरसों की परिपक्क फसलों की कटाई करें।
टमाटर- टमाटर की फसल में रोपाई करने से पूर्व जड़ों को imidacloprid 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर 10 से 15 मिनट तक डुबाने के बाद रोपाई करें।