द्वारा प्रकाशित किया गया था Gramin Krishi Mausam Sewa, Arunachal Pradesh
पंजाब
2021-02-05 14:04:36
Advisory related to Peas and Mustard for the upcoming days
मटर- मटर की फसल मुख्य रूप से फली विकास और परिपक्वता की अवस्था में होती है। जैसे कि ज्यादातर धूप के मौसम का पूर्वनुमान लगाया जा रहा है तो इसमें आप सब्जी उदेश्य के लिए फली की आंशिक कटाई कर सकते है। जरूरत के अनुसार सिंचाई की सलाह दी जाती है। वर्तमान स्तिथि में pod borer infestation पाया जा सकता है, इस लिए किसान भाइयों को सलाह है की नियमित रूप से फसल की निगरानी करें।
सरसों- सरसों की फसल मुख्य रूप से फूल अवस्था/फली विकास अवस्था में होती है। वर्तमान मौसम चेपा के विकास के लिए अनुकूल है, इसलिए नियमित रूप से फसल की निगरानी करें और चेपे की निगरानी के लिए yellow stick trap की व्यवस्था करें। प्रारंभिक अवस्था में चेपा से प्रभावित हुए भागों को नष्ट करें।