द्वारा प्रकाशित किया गया था Indian Agricultural Research Institute, PUSA, New Delhi
पंजाब
2020-12-16 13:27:47
Advisory related to Onion, Potato, Cauliflower and Mango for the upcoming days
प्याज- इस मौसम में तैयार खेतों में प्याज की रोपाई से पहले अच्छी तरह से सड़ी हूई गोबर की खाद तथा पोटाश उर्वरक का प्रयोग अवश्य करें।
आलू- आलू की फसल में उर्वरक की मात्रा डालें तथा फसल में मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें। हवा में अधिक नमी के कारण आलू तथा टमाटर में झूलसा रोग आने की संभावना है अतः फसल की नियमित रूप से निगरानी करें। लक्ष्ण दिखाई देने पर Carbandizam 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी या Dithane-M-45 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। जिन किसानों की टमाटर, फूलगोभी, बन्दगोभी और ब्रोकली की पौधशाला तैयार है, वह मौसस को ध्यान में रखते हुये पौधों की रोपाई कर सकते हैं।
गोभी- गोभीवर्गीय सब्जियों में पत्ती खाने वाले कीटों की निरंतर निगरानी करते रहें यदि संख्या अधिक हो तो B.t.@ 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी या Spinosad दवा @ 1.0 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इस मौसम में किसान सब्जियों की निराई-गुड़ाई करके खरपतवारों को नष्ट करें, सब्जियों की फसल में सिंचाई करें तथा उसके बाद उर्वरकों का भुरकाव करें।
आम- इस मौसम में मिलीबग के बच्चे जमीन से निकलकर आम के तनों पर चढ़ेगें, इसको रोकने हेतु किसान जमीन से 0.5 मीटर की ऊंचाई पर आम के तने के चारों तरफ 25 से 30 सेंटीमीटर चौड़ी अल्काथीन की पट्टी लपेटे। तने के आस-पास की मिट्टी की खुदाई करें जिससे उनके अंडे नष्ट हो जायेंगे।