द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2020-12-29 12:12:54
Advisory related to Onion, Mango and Livestock for next days
प्याज- प्याज की रोपाई हेतु खेत की तैयारी करें। प्याज की रोपाई 15 जनवरी तक करें। रोपाई कतारों में 15 सेंटीमीटर की दुरी पर 10 सेंटीमीटर पर पौध से पौध की दुरी रखकर करें।
आम- गुजिया कीट को पेड़ पर चढ़ने से रोकने के लिए इस माह के अंतिम सप्ताह में पेड़ के तने पर चरों और भूमि से लगभग 40 सेंटीमीटर ऊपर मिट्टी की पतली परत चढ़ाकर 400 गेज की मोती पॉलिथीन की 25 सेंटीमीटर छोड़ी पट्टी लपेटकर उसके दोनों तरफ सुटली से बांधना चाहिए। साथ ही निचे के भाग में ग्रीस का लेप लगा लेना चाहिए।
पशुपलन- जिन पशुओं में FMD रोग के टीके नहीं लगे है उन पशुओं में तत्काल टीकाकरण करा लें। ताकि आपका पशुफं स्वस्थ रहें और उससे लगातार आपको सही उत्पादन प्राप्त होता रहें।