विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99uttarkhand_veg_13th_march.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-03-13 12:21:43

Advisory related to Onion, Guava and Mango for the upcoming days

प्याज- प्याज में बैंगनी धब्बा tebuconazole 15 मिलीलीटर, 15 मिलीलीटर स्टिकर एवं 6 मिलीलीटर imidacloprid एक टंकी स्प्रे में मिलाकर छिड़काव करें। 12 से 13 मार्च को वर्षा व हवा के तेज गति से चलने की संभावना को देखते हुए सिंचाई व रसायनों के प्रयोग से बचें। 

अमरूद- अमरुद के पौधों की डालियों और तने की छाल छूट रही है, तो copper oxychloride और lime का पेस्ट या चौबटिया पेस्ट लगाएं। 

आम- आम के विल्ट को नियंत्रित करने के लिए, प्रभावित पेड़ की thiophanate methyl के 2 ग्राम प्रति लीटर की घोल से ड्रेंचिंग करे और इस प्रक्रिया को 15 दिनों के अंतराल पर दोहराएं।