विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99udaipur_veg_15th_march.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-03-15 12:05:21

Advisory related to Okra and vegetables for the upcoming days

भिंडी- ग्रीष्मकालीन भिंडी की बुवाई शुरू करें। भिंडी में अंकुरण जल्दी हो इसके लिए बीज को 24 घंटे के भिगोने के बाद बोयें। उन्नत किस्में- Jamuna, OH-597, JOH-05-9, JOH-0819, Parbhani Kranti and Arka anamika आदि। खेतों को पलेवा कर कम्पोस्ट खाद डालकर बुवाई करें, जिसमें पंक्ति से पंक्ति की दुरी 60 सेंटीमीटर एवं पौधे से पौधे की दुरी 45 सेंटीमीटर रखें। 

कद्दूवर्गीय सब्जियां- वर्तमान मौसम में कद्दूवर्गीय सब्जियां की फसल की बुवाई के लिए उपयुक्त है। अत: किसान ककड़ी, करेला, लोकी, टिंडा आदि की बुवाई शुरू करें। 

सब्जियां- तापमान को मद्देनज़र रखते हुए किसानों को सलाह है कि मिर्च, टमाटर, बैंगन आदि की बुवाई करें तथा सब्जियों की तैयार पौध की रोपाई कर सकते है। बीजों की व्यवस्था किसी प्रमाणिक स्रोत से करें।