द्वारा प्रकाशित किया गया था Gramin Krishi Mausam Sewa, Arunachal Pradesh
पंजाब
2021-02-23 13:16:21
Advisory related to Mustard and Radish for the upcoming days
सरसों- सरसों की फसल मुख्य रूप से फूल या फली निर्माण की अवस्था में होती है। फसल की निगरानी करें क्योंकि इस समय फली खाने वाले कीट इस मौसम में पाए जाते है। कीटों के भारी संक्रमण के हमले से फसल को बचाने के लिए Azadirachtin 0.03 प्रतिशत 5 मिलीलीटर प्रति लीटर को पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
मूली- मूली की फसल मुख्य रूप से परिपक्वता की अवस्था में होती है। मूली की कटाई वर्तमान मौसम में की जा सकती है। पिछले सप्ताह में हुई हल्की बारिश फसल में चेपे के हमले को बढ़ा सकती है। चेपे से प्रभावित हुए पौधों को तुरंत हटा दें। अधिक संक्रमण के मामले में, साफ़ दिनों के दौरान Malathion 50 EC 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में दो बार या 10 दिनों के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें।